तिवारीपुर थाना की महिला थाना अध्यक्ष ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ क्षेत्र में कई किलोमीटर तक किया पैदल अगस्त
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के कई मोहल्ले संवेदनशील होने के लिहाज से आगामी लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिवारीपुर थाना की महिला थाना अध्यक्ष ने एसएसबी जवानों के साथ थाना क्षेत्र के कई जगह का पैदल गस्त कर लोगों में जगाई सुरक्षा की भावना।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना तिवारीपुर आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस ने पूरी तरीके से अपनी कमर कस ली है।इसको देखते हुए पैरा मिलिट्री फोर्स की कई कंपनियों के साथ पुलिस लगातार क्षेत्र में पैदल गस्त कर रही है।इसी क्रम में तिवारीपुर थाना अध्यक्ष अनीता सिंह ने बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त किया।इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित भी करवाये जो चुनाव में खलल डाल सकते हैं।पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी।इस दौरान दुर्गाबाड़ी चौराहे से पैदल गस्त शुरू हुआ नो मानसरोवर, रामलीला मैदान,सूर्य विहार होते हुए पुनः तिवारीपुर थाने पर आकर पैदल गस्त संपन्न हुआ। इस दौरान तिवारीपुर थाना प्रभारी अनीता सिंह सहित बड़ी सख्या में तिवारीपुर थाने की पुलिस मौजूद रही।