यूपीएससी में टॉप 10 में जगह बनाने वाली नौशीन को बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आलम ने किया सम्मानित
राजनीतिक पार्टी के घोषणा पत्र के आधार पर नौशीन ने वोट देने की बात कही
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर गुलरिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर की रहने वाली नौशीन पुत्री अब्दुल कयूम ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई लगातार उन्हें बधाई देने वालों का उनके आवास पर ताता लगा हुआ है आज संतकबीर नगर से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आलम ने अपने समर्थकों के साथ उनके घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि ऐसे मेधावी छात्रा से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर कुछ हासिल करने की जिद हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है ऐसा ही कर दिखाया है नौशीन खान ने जिसने यूपीएससी परीक्षा में 9 वीं रैंक हासिल करके अपने मां-बाप पर गोरखपुर का मान बढ़ाया है लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों द्वारा जारी घोषणा पत्र के आधार पर वोट देने की बात कही है। कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है।