हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा चैनवा टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से नया दर लागू 15% हुई वृद्धि
छपरा चैनवा टोल प्लाजा पर टैक्स में वृद्धि की गई है। छपरा सिवान के मध्य पड़ने वाले NH-531 छपरा सीवान गोपालगंज स्थित चैनवा टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को 1 अप्रैल 2024 से टोल में वृद्धि कर दी गई है। जिसमें वाहन चालकों को पूर्व के रेट से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। प्रोजेक्ट मैनेजर ने इस बात की सूचना संबंधित टोल प्लाजा के पदाधिकारियों को पत्र भेज कर दी है। 1 अप्रैल की रात्रि 12:00 से इसे लागू करने का निर्देश दिया गया था। निर्देश में रेट में वृद्धि करते हुए वाहनों के लिए नया दर निर्धारित किया गया हैं। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट लिस्ट में वृद्धि हुई है। लगभग 15% तक रेट में वृद्धि हुई है।