ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल तथा थाना लालगंज पुलिस द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप गंभीर उपहति कारित करने वाले अभियुक्त को छः माह की परिवीक्षा पर 20,000 के दो बन्ध पत्र जमा करने पर छोड़ा गया
दिनांक- 04.02.1987 को वादी श्री जगन्नाथ साकिन ठोकवा थाना लालगंज जनपद बस्ती द्वारा थाना लालगंज जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षी द्वारा गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया गया है, जिसके संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 37/1987 धारा 323/504/325 भा0द0वि0 बनाम नन्दलाल पुत्र चैतु साकिन ठोकवा थाना लालगंज जनपद बस्ती पंजीकृत किया गया। विवेचनोपरान्त विवेचक द्वारा 03.03.1987 को आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना लालगंज पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से दिनांक- 12.04.2024 को माननीय न्यायालय सीजेएम, बस्ती द्वारा अभियुक्त बनाम नन्दलाल पुत्र चैतु साकिन ठोकवा थाना लालगंज जनपद बस्ती को छः माह की परिवीक्षा पर 20,000 के दो बन्ध पत्र जमा करने पर छोड़ा गया
अभियुक्त का विवरण-
नन्दलाल पुत्र चैतु साकिन ठोकवा थाना लालगंज जनपद बस्ती
सजा-
छः माह की परिवीक्षा पर 20,000 के दो बन्ध पत्र जमा करने पर छोड़ा गया