आग से झुलसकर दो महिलाओं समेत तीन लोगों की गयीं जान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सिद्धार्थनगर तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत आग की लपटों में झुलसकर शुक्रवार को दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयीं है। दोनों महिलाएं 65 वर्षीय गोरा पत्नी रामअधारे व 68 वर्षीय चतुरी पत्नी रामलखन शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव की रहने वाली थीं। आग की चपेट में आने से 31 घर भी जलकर राख हो गए। इसके अलावा चिल्हिया थाना के मुसहरी गांव निवासी 39 वर्षीय अरविंद पुत्र गया प्रसाद की मृत्यु हो गई है। वह गुरुवार की रात गेहूं की डंठल में लगी आग बुझाने के दौरान झुलस गये थे। नकाही के टोला सरपतहा के पश्चिम गेहूं की डंठल में आग लगी हुई थी। तेज हवा के साथ आग टोले तक पहुंच गई, और देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। स्वयं का बचाव करते हुए गोरा व चतुरी घर से भागीं, लेकिन पास ही रखे भूसे तक पहुंची आग की चपेट में आकर झुलस गईं। ग्रामीण जब तक उन्हें बचाने पहुंचते उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक विनय वर्मा एवं डीएम व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से आग लगने के सम्बन्ध में जानकारी ली। शुक्रवार को जिले में आगलगी की 17 घटनाएं हुईं, जिसमें 900 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बीते दो दिनों में आग लगने से चार लोगों की जान जा चुकी है।