आगजनी से गांवो मे मची तबाही, दर्जनों गांव के दर्जनों घर जल कर हुए खाक
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सिद्धार्थनगर विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के दर्जनों गांवो मे शुक्रवार को भीषण आग लगने से कई लोगो का घर जलकर स्वाहा हो गया। जिससे क्षेत्र गांवो मे अफरा तफरी जैसा माहौल हो गया। शुक्रवार को दोपहर मे 40 के स्पीड से पछुआ हवा चल रही थी, इस बीच अज्ञात कारणो से गेंहू की कटाई वाले डंठल खेत मे आग लग गयी आधी जैसे हवा के बीच आग भी विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई गांवों को अपने आगोश मे ले लिया। क्षेत्र के महदेवा नानकार, सियांव नानकार, लुचुइया, बैदौला, नडौरा, बरगदही, करमा सहित कई गांवों मे निवासियों का आशियाना जल कर खाक हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान क्षेत्र के नडौरा गांव मे हुआ। नडौरा मे रामदेव, राजाराम, शिवपूजन आदि लोगो का पूरा घर जल गया। आगजनी से पीड़ित किसलावती दहाड़े मार कर रो रही थी, क्योकि घर का एक भी सामान नही बचा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही पहुंची, आनन फानन मे गांव के किनारे बोरिंग गड्ढे मे पम्पसेट लगा कर ग्रामीणों ने आग को काबू मे किया। शोहरतगढ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व एमएलसी प्रतिनिधि डा0 पवन मिश्र, संजय मिश्र, विवेक उपाध्याय आदि लोग लोगों ने बचाव कार्य मे जुटे रहें।हल्का लेखपाल सुरेन्द्र भारती ने मौके पर पहुंचकर नुकसान हुए सामानों का आकलन कर कागजी कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कहीं।