श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में बालश्रम उन्मूलन,नशा मुक्ति एवं बाल भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में थाना ए०एच०टी०यू० प्रभारी श्री विवेक सिंह द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना ए0 यच0 टी0 यू0 आज दिनांक 19.04.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद बहराइच के पर्वेक्षण में बालश्रम उन्मूलन,नशा मुक्ति एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के सम्बन्ध में थाना AHTU और SJPU से प्रभारी निरीक्षक श्री विवेक सिंह,उ0नि0 गर्जन प्रसाद, आरक्षी आशुतोष यादव व म0आ0 आऱती सिंह के द्वारा थाना को0 नगर अन्तर्गत तिकोनी बाग चौकी के पास, बस स्टैण्ड, पीपल तिराहा,छावनी चौराहा,चांदपुरा चौराहा एवं थाना दरगाह शरीफ रेलवे स्टेशन पर उपरोक्त अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान होटल/ढाबो,मेडिकल स्टोर, शराब की दुकानो,आटो पार्ट की दुकानो एवं पान मसाला की दुकानों की चेकिंग की गयी । होटल/ढाबो के मालिको को हिदायत दी गयी कि बच्चो से काम ना कराया जाये तथा बच्चो को स्कूल भेजा जाये । भविष्य में यदि बच्चे आपके यहा काम करते हुए पाए जाते हैं तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी | मेडिकल स्टोर दुकानदारों को निर्देशित किया कि किसी भी नाबालिक बच्चे को मन प्रभावी या नशीली दवायें नहीं बेचीं जाएगी व शराब ठेके के दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि शराब के ठेको पर किसी भी नाबालिक बच्चे से ना शराब बिकवायी जाये और ना ही उसे बेची जायेगी तथा थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में मौजूद रेलवे स्टेशन पर RPF की बाल किशोर अधिकारी की टीम के साथ रेलवे प्लेटफार्म एवं आस पास बच्चों की भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में चेकिंग की गयी तथा वहाँ पर मौजूद लोगो को इसके सम्बन्ध में बताया गया एवं रेलवे स्टेशन के निकट पान मसाला के दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि बच्चों को पान मसाला आदि नशीली सामग्री नहीं बेची जाएगी|