भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के लिए रखी गई प्याज की गोदाम सीज,95 बोरी प्याज जब्त
नौतनवां नायब तहसीलदार, एसएसबी और पुलिस टीम ने प्याज से भरी गोदाम किया सील
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
नौतनवां आज सुबह करीब 10 बजे नौतनवां तहसील क्षेत्र के हरदी डाली गांव में स्थित एक गोदाम को नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव व पुलिस टीम ने छापा मारकर सील कर दिया।
नायब तहसीलदार के मुताबिक मिली गुप्त सूचना के आधार पर हरदी डाली गांव में दीनानाथ राजभर नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर उठाए गए एक गोदाम पर छापेमारी की गई। तो वह प्याज से भरी मिली। वहीं गोदाम स्वामी राजकुमार पुत्र हरिराम कोई भी कागजात नही दिखा पाया। प्याज की गोदाम को अवैध पाते हुए गोदाम में रखी कुल 95 बोरी नाजायज प्याज को जब्त कर नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है वहीं मौक पर राजकुमार पुत्र हरिराम के विरुद्ध कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस दौरान नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के साथ नौतनवां कस्बा चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार, एसएसबी निरीक्षक खुशी लाल राय, प्रभारी उपनिरीक्षक निशांत कुमार, कांस्टेबल सत्यप्रकाश, लक्ष्मीशंकर यादव, सूरज चौहान, एएसआई अर्जुन कुमार, तिलक, दुर्गेश कुमार, सुरेश कुमार मौजूद रहे।