हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 01 अप्रैल 2024*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने तथा मतदान प्रतिशत को जनपद में बढाने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार जनपद में एन आर एल एम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में रंगोली बनायीं गयीं तथा विकासखण्ड बहजोई के ग्राम पंचायत मैथरा धर्मपुर में परियोजना निदेशक डीआरडीए / डीसी एन.आर.एल.एम ज्ञान सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मतदान की शपथ दिलायी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। तथा पंचायत घर में रंगोली बनायीं गयीं।डीसी एन आर एल एम ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है सभी अपने मत का प्रयोग कर देश को मजबूत बनाएं तथा उन्होंने कहा कि जो लोग वृद्ध या बीमार हैं उनको मतदान वाले दिवस मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में सहायता करें तथा जो लोग बाहर रह रहे हैं उनको भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक आजीविका मोहन लाल एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।