एसडीएम के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों का धरना स्थगित
एसडीएम ने दो दिन में वेतन दिलाने का दिया आश्वासन
दो दिन में वेतन नहीं मिला तो पुनः धरना-प्रदर्शन शूरू होगा – अमरजीत सहानी अध्यक्ष सफाई कर्मी नगर पंचायत आनन्द नगर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
फरेंदा महराजगंज नगर पंचायत आनन्द नगर में सफाई कर्मियों के वेतन को लेकर चार दिनों से चला आ रहा धरना-प्रदर्शन आज उपजिलाधिकारी नवीन कुमार के आश्वासन पर स्थगित हो गया। बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच आपसी तनातनी को लेकर सफाई कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा था। पिछले चार दिनों से नगर कूड़ों से पट गया। इतना ही नहीं विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई। इस समस्या को लेकर जिम्मेदार पूरी तरह से बेपरवाह बने रहे। इस दौरान विपक्षी दलों ने सफाई कर्मचारियों को भरपूर समर्थन दिया।
बता दें कि आदर्श नगर पंचायत आनन्दनगर के सैकड़ों कर्मचारियों के दो माह के वेतन पत्रावली पर अध्यक्ष और ईओ की सामंजस्य स्थापित नही होने से नगर पंचायत आनन्दनगर के सैकड़ों कर्मचारीयों का धरना प्रदर्शन चार दिनों तक लगातार चला। अध्यक्ष और ईओ में मन-मुटाव बना हुआ था जिससे बात नहीं बनीं। दोनों में आरोप-प्रत्यारोप जारी रहा। चार दिनों तक लगातार सफाई कर्मचारियों का धरना चलने से नगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई थी। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था। गुरुवार को फरेंदा एसडीएम नवीन कुमार के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों का धरना स्थगित हो गया।
सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष नगर पंचायत आनन्दनगर के अमरजीत सहानी ने बताया कि फरेंदा उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने दो दिन में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्हीं के आश्वासन पर धरना चौथे दिन समाप्त कर दिया गया है। शुक्रवार से सभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे। अगर दो दिनों में वेतन भुगतान नहीं हुआ तो पुनः धरना-प्रदर्शन और वृहद आन्दोलन किया जाएगा।