महराजगंज में लगेगा उद्योग,10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार – मोहम्मद मौसमे आलम प्रत्याशी बसपा
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मोहम्मद मौसमे आलम ने आज महराजगंज में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि यदि जनता उन्हें चुनाव जिताती है तो वे महराजगंज में एक बड़ा उद्योग लगवाएंगे जिसमें 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 6 बार के सांसद ने महराजगंज जनपद में कोई विकास नहीं किया ऊपर जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जहां तक आनन्द नगर घुघुली रेल मार्ग की बात है मैं इसके लिए संसद में जोरदार आवाज उठाउंगा और इसे पूरा कर क्षेत्र के लोगों को रेलवे की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष नारद राव भी मौजूद रहे।