कैम्पियरगंज थानेदार ने दुराचारियों पर कसा पेंच,कहा मतदान के दिन गड़बड़ी की तो खैर नहीं
थाना क्षेत्र के दर्जनों दुराचारी बैठक में रहे उपस्थित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
कैंपियरगंज गोरखपुर रविवार को कैम्पियरगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के दुराचारियों (हिस्ट्रीशीटरों) की बैठक कर उनकी हाजिरी लगाई और चेतावनी दी।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि प्रत्येक दुराचारियों पर पुलिस की पैनी नजर है यदि किसी ने भी चुनाव में अनावश्यक अथवा अपराधिक इरादे से कुछ भी गड़बड़ी किया तो उनकी खैर नहीं होगी। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न हो इसके लिए प्रशासन हर हाल में सतर्क एवं चौकन्ना है । दुराचारी अपनी स्थिति को शांति प्रिय बनाए रखें और चुनाव या क्षेत्र में किसी भी तरह से दखल देने से बचें।
उन्होंने दुराचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र मे अमन-चैन बनाने में पुलिस का सहयोग करें वरना उन्हें जेल भेजने में जरा भी देरी नहीं होगी।
बैठक के दौरान एसएसआई दिनेश कुमार सहानी, कस्बा प्रभारी शाहिद सिद्दीकी, विकास कुमार मिश्र, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, सोनू यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।