अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर( दक्षिणी) द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के 6वें चरण के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों का लगातार किया जा रहा भ्रमण
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर आज दिनांक 25 मई 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लोक सभा श्रावस्ती यूपी-58 के जनपद बलरामपुर में 6वें चरण के के मतदान को जनपद में सकुशल शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का लगातार भ्रमण कर निरीक्षण कर सम्बन्धित को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान महोदया द्वारा मतदान केन्द्रों पर लगे समस्त सुरक्षाकर्मियों को अपने कर्तव्यों का अच्छे तरीके से निर्वहन करने व पोलिंग बूथ पर कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपदीय पुलिस उच्च स्तर के मापदण्ड और सौहार्दपूर्ण तथा सुचितापूर्ण मतदान कराने हेतु पूर्ण रूपेण कटिबद्ध है।