हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी चिरांद में 22 जून को होगा गंगा महा-आरती का आयोजन
प्राचीन ऐतिहासिक सभ्यता को आज तक अपने गोद मे समेटे पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित होने को ललाईत रही जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी चिरांद । यह स्थल न सीर्फ भारतीय नागरिको के लिए अपितु विदेशियों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र है। इसी ऐतिहासिक नगरी मे गंगा महाआरती का आयोजन आगामी 22 जून 2024 को प्रस्तावित है। चिरान्द का गंगा तट संगम तट के रुप मे सुविख्यात है।रविवार को चिरांद तिवारी घाट स्थित श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में गंगा महाआरती को लेकर बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में चिरांद विकास परिषद व गंगासमग्र के सदस्यों नें संयुक्त रुप से हिंस्सा लिया।बैठक में आगामी 22 जून को गंगा महा आरती व गंगा बचाओ संकल्प समारोह कराने का निर्णय लिया गया।