हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला का हुआ तबादला, नए एसपी होंगे डॉ. कुमार आशीष
सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा के बाद एसपी डॉ. गौरव मंगला को हटा दिया गया। उन्हें पुलिस हेड क्वार्टर में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। सारण के नए एसपी डॉ. कुमार आशीष को बनाया गया है।मुजफ्फरपुर से तबादला करते हुए सारण भेजा गया है। डॉ. कुमार आशीष फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर तैनात है। बता दे की 20 मई 2024 को सारण लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। मतदान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के भिखारी चौक बड़ा तेलपा स्थित मतदान केंद्र पर डॉ. रोहिणी आचार्य के पहुंचने के बाद राजद और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसा हुई। अगले दिन यह हिंसा खुनी संघर्ष में तब्दील हो गया। भिखारी चौक पर भाजपा के समर्थकों ने तीन राजद कार्यकर्ताओं को गोली मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई। एक घायल शख्स कोमा में है। जबकि तीसरे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। ईलाका पुलिस छावनी में तब्दील है।