अल्फिया सिद्दीकी ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में पाया 85% अंक
आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है अल्फिया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे काजीपुर के रहने वाले शमशीर अहमद उर्फ शेरू की पुत्री अल्फिया सिद्दीकी ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 85% अंक पाकर माता-पिता और स्कूल का मान बढ़ाया है बचपन से ही पढ़ने लिखने में होनहार अल्फिया सिद्दीकी ने अपनी बेसिक शिक्षा सिविल लाइन स्थित कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज से की । अल्फिया को अच्छे खाने और पढ़ाई का शौक है। आज आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया तो छात्र व छात्रों के साथ उनके परिजनों की भी सांसे अटकी हुई थी कि बच्चे का कितना पर्सेंट आएगा हालांकि अल्फिया सिद्दीकी ने 85% अंक पत्र पाकर मां-बाप और स्कूल का मान बढ़ाया है। मीडिया से बात करते हुए अल्फिया ने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करेगी और आईएएस अफसर बनकर वह देश की सेवा करना चाहती है अल्फिया का कहना है कि समाज में दबे कुचले लोगों की वह मदद करेगी जिनकी आवाज को शायद अनसुना कर दिया जाता है। पिता शमशीर अहमद उर्स शेरू कॉन्ट्रेक्टर है और माता उजमा सिद्दीकी हाउसवाइफ है अल्फिया को माता-पिता दोनों का पढ़ाई में भरपूर सहयोग मिलता है यही वजह है कि अल्फिया ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 85% अंक हासिल किया है और आगे वह की तैयारी में लगी हुई है।