बांसगांव लोकसभा नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूर्ण
एडीएम सिटी, उप चुनाव अधिकारी/ एडीएम वित्त ,अपर नगर आयुक्त ने लिया स्थलीय जायजा
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर लोकसभा चुनाव के लिए गोरखपुर में 7 मई मंगलवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। आज एडीएम सिटी अंजनी सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत सिंह, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा के साथ गोरखपुर व बांसगांव नामांकन के लिए बनाए गए पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम वित्त और सीआरओ कोर्ट में नामांकन स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बार नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ केवल एक प्रस्तावक ही अंदर जा सकेंगे।
प्रत्याशियों के वाहन कलेक्ट्रेट में बनी बैरिकेडिंग से 100 मीटर दूर ही पार्क होंगे। जिले में आज पर्यवेक्षक भी आ जाएंगे। नामांकन करने के बाद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार व खर्च की निगरानी भी शुरू कर दी जाएगी।
इससे पहले कलेक्ट्रेट में पूरे दिन बैरिकेडिंग का काम चला। नामांकन के लिए प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक टाउन हाल की ओर से गेट नंबर एक से जाएंगे। नामांकन का काम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। नामांकन करने के बाद इसी गेट से बाहर भी निकलना होगा।
समर्थकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। सभी गेट और नामांकन कक्ष के आसपास भारी मात्रा में फोर्स तैनात की जाएगी। नामांकन के लिए एडीएम वित्त और सीआरओ कोर्ट को तैयार कर दिया गया है। एडीएम वित्त कोर्ट में गोरखपुर लोकसभा की कोर्ट में बांसगांव लोकसभा से परिचय लिए व जमा किए जाएंगे। मंगलवार से जिले की सीमाओं और शहर में 24 घंटे गाड़ियों की जांच शुरू हो जाएगी। सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए एक टीम बनाई गई है।