हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा शहर के निवाजी टोला चौक के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, बाइक पर सवार महिला की हुई मौत, सड़क जाम
छपरा शहर के नमाजी टोला चौक के समीप मंगलवार की अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिसके कारण बाइक पर सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। घायल बाइक चालक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। मृत महिला गरखा थाना क्षेत्र के सहोसराय गांव निवासी मुन्नी देवी बताई जाती है। जो आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को पढ़ती थी। वही घायल बाइक चालक की पहचान राजू सिंह के रूप में किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।