महिला कांस्टेबल ने थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्च झौंककर बरसाय लट्ठ
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
रामपुर थाना खजुरिया पुलिस विभाग में आज एक नया नाटक देखने को मिला है।जैसा कि पुलिस जो दूसरों की समस्याओं को सुलझाने में लगी रहती है आज वह खुद ही अपनी समस्या में उलझ कर रह गई। ऐसा ही एक नजारा आज मंगलवार को जनपद के खजुरिया थाने में देखने को मिला । जिसको देखकर एवं सुनकर लोग भौंचक्के रह गए। थाने में एक महिला कांस्टेबल ने पहले तो थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्ची झोंक दी फिर उसने पुलिसिया अंदाज में लट्ठवाजी कर एसओ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको लेकर आज फिर खाकी को एक बार फिर शर्मशार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार रवि खोखर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। आपको बताते चले मारपीट की इस घटना का पूरा थाना स्टाफ प्रत्यक्षदर्शी रहा इसके अलावा थाने में शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी थाने में एकत्रित हो गए। घटना में घायल हुए खजुरिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर अपना मेडिकल कराया। वही आरोपी महिला कांस्टेबल को थाने में ही नजर बंद करके रखा गया है। उसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों थाने की एक महिला कांस्टेबल दूसरी महिला कांस्टेबल की नई स्कूटी मांग कर ले गई थी। स्कूटी कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिस कारण स्कूटी मालिक कांस्टेबल ने दूसरी कांस्टेबल से नई स्कूटी लेकर देने की बात कही थी। इस पर दोनों में विवाद हो गया। जिसको लेकर स्कूटी मालिक कांस्टेबल ने थाना अध्यक्ष से शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। थाना अध्यक्ष ने इस पर समझाने की कोशिश की और रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर गुस्साई आरोपी महिला कांस्टेबल ने आज मंगलवार सुबह लाल मिर्च की थैली व अपना लट्ठ लेकर थाने पहुंच गई। जिस समय एसओ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक में भाग ले रहे थे। कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर पहले एसओ की आंखों में मिर्ची झौंककर लटट बाजी करनी शुरू कर दी। एसओ को संभलने का मौका भी नहीं दिया। यह सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
WhatsApp से शेयर किया गया