सिद्धार्थनगर जिले की भारत-नेपाल सीमा पर चीनी जासूस गिरफ्तार
अयोध्या, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच समेत कई जिलों की कर रहा था रेकी
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार संदिग्ध कई दिनों से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, अयोध्या, महराजगंज, बहराइच समेत कई जिलों की रेकी कर रहा था।
मिली खबर के मुताबिक गिरफ्तार चीनी जासूस से पूछताछ के लिये एसटीएफ और आईबी की टीम अब सिद्धार्थनगर पहुंची है।
बता दें कि सिद्धार्थनगर के लीलाडिहवा बॉर्डर पर चार दिन पहले एक चीनी नागरिक को पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध चीनी नागरिक युफेनाघो है और वह वहां की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का जवान है।
पूछताछ में उसके चीनी जासूस होने का पता चला, जो कई दिनों से सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच व अयोध्या की रेकी कर रहा था।
गिरफ्तार चीनी नागरिक युफेनाघो पाकिस्तान व अफगानिस्तान भी जा चुका है। अब उससे आगे की पूछताछ के लिये एसटीएफ और आईबी की टीम सिद्धार्थनगर पहुंची है।