थाना कोतवाली पुलिस व SST टीम सदर की संयुक्त कार्यवाही में 56,200 रुपए सीजर की कार्रवाई की गई
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना कोतवाली दिनांक 17/5/24 को रात्रि 11:00 बजे आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रभावी चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बस्ती, चौकी प्रभारी पटेल चौक तथा स्टेटिक टीम मजिस्ट्रेट श्री जगत स्वरूप शर्मा के टीम में मौजूद उ0नि0 गामा प्रसाद, मु0आ0 राम भवन, कांस्टेबल बृजेश मौर्य, वीडियोग्राफर उमेश पंचायत सहायक द्वारा चेकिंग स्टेटिक प्वाइंट पुलिस चौकी पटेल चौक से पिकअप नंबर UP 51 BT 2621 के चालक इखलाक खान पुत्र शमशाद अली खान अहमद निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली बस्ती से नगद रुपए 56,200/- बरामद हुए पूछताछ पर बरामद पैसों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब अथवा कागजात नहीं दे सके, नियमअनुसार स्टेटिक मेजिस्ट्रेट द्वारा सीजर की कार्यवाही अमल में लाई गई।