हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिले में अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान,₹56,77,060 का जुर्माना, 18 गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि अवैध बालू खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सारण जिला अंतर्गत 19 एवं 20 जून 2024 को जिला प्रशासन पुलिस परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष अभियान में सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू परिवहन भंडारण एवं ओवरलोडिंग में शामिल कुल 20 वाहन समेत 17,000 घन फिट बालू जब्त किया गया। परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल 56,77,060 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इस संबंध में सारण जिला अंतर्गत कुल चार प्राथमिकी दर्ज करते हुए 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अवैध बालू खनन परिवहन भंडारण विरुद्ध सारण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफिया कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा सारण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी।