धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त
पैदल गश्त के दौरान अवैध अतिक्रमण और दो पहिया चार पहिया वाहनों पर की गयी कार्यवाही
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा जनपद भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भी कारवाई की जा रही है एसएसपी के निर्देश पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ धर्मशाला क्षेत्र में पैदल गश्त किया पैदल गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज जनता और स्थानीय दुकानदारों से बातचीत भी करते दिखे उन्होंने जनता को भरोसा भी दिलाया कि पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है अगर किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो फौरन पुलिस को सूचना दे तत्काल आपकी मदद की जाएगी वही गश्त के दौरान धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने सड़को पर अवैध अतिक्रमण भी हटवाया साथ ही उन्होंने ठेला खोमचा और ऑटो टेम्पू वालो को भी सख्त चेतावनी दी कि सड़कों पर किसी भी तरह का कोई भी अवैध अतिक्रमण नही करेगे चौराहे पर ऑटो टेम्पू रोक कर सवारी नही भरेंगे जो मानक तय किये गए जहाँ स्टैंड बना है वही से सवारी भरेंगे सड़क जाम किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी कुछ ठेला खोमचा वालो पर कारवाई भी की गई वही धर्मशाला चौकी प्रभारी ने पुलिस के जवानों के साथ दो पहिया चार पहिया वाहनों की संघन जांच भी की जांच में चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोल कर चेक किया गया तो वही दो पहिया वाहन चालकों की जामातलाशी भी की गई वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर कार्यवाही भी की गई। लगातार जिस तरह से पुलिस एक्टिव नज़र आ रही है उससे आमजनमानस में भी इस बात का सुकून है कि पुलिस लगातार जनता के बीच मे और जनता के संपर्क में है। इस अभियान में अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह,अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर रविकांत, हेड कॉन्स्टेबल चंदननाथ और कॉन्स्टेबल आशीष मौर्य शामिल रहे।