विश्व पर्यावरण दिवस पर स्काउट गाइड सारण ने शिशु पार्क में किया पौधारोपण
छपरा:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई जिला मुख्यालय दल के द्वारा छपरा के शिशु पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। शिशु पार्क के प्रांगण में लगभग एक दर्जन नीम,कटहल,आम,अमरूद के पेड़ लगाए गए।पेड़ लगाने के पश्चात स्काउट गाइडों ने प्रण लिया कि प्रत्येक दिन सुबह शिशु पार्क में उपस्थित होकर वे लोग लगाए गए पेड़ का सुरक्षा करेंगे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया कि पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहा है,इस वजह से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है,प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।वही जिला संगठन आयुक्त(गाइड) सुश्री रीतिका सिंह ने बताया कि पर्यावरण दिवस लोगों को प्राकृतिक से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय दल के स्काउट सोनू कुमार,आदित्य कुमार,सक्षम पाण्डेय,विशाल कुमार एवम गाइड जन्नत,फलक,माही समेत अन्य स्काउट गाइड शामिल हुए।