औचक निरीक्षण थाना कलवारी का किया जाना
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना कलवारी आज दिनांक 01.06.2024 को मध्य रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना कलवारी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान के दौरान थाना कार्यलय, मेस, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात ,CCTNS कार्यालय आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के उचित रख-रखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित किया गया एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2024 में होने वाले मतगणना के दृष्टिगत थाने पर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व मत मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन/प्रशासन से प्राप्त आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कलवारी व समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।