अपहरण के मुकदमे में वांछित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना नानपारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियो एवं जुर्म जरायम मादक पदार्थ के रोकथाम एंव मादक पदार्थो की बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) बहराइच श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे टीम गठित कर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक नफर अभियुक्त इलियास पुल सुल्तान उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मथुरा दा० सिसवारा थाना को० नानपारा जनपद बहराइच को दिनांक 10.06.2024 समय 20.30 बजे गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—
1. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोत0 नानपारा जनपद बहराइच ।
2. आरक्षी विकास कुमार थाना नानपारा जनपद बहराइच ।
3. महिला आरक्षी दुर्गा पाठक थाना नानपारा जनपद बहराइच ।