अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
पुरानी अग्निवीर योजना को बदलकर अब अग्निपथ स्कीम की जगह सैनिक सम्मान स्कीम के नाम से जाना जाएगा। जिसमें 10 से अधिक बदलाव किए जाएंगे। इन बदलाव की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
अब 25% की जगह 60% उम्मीदवारों को किया जाएगा परमानेंट
इस योजना के लिए सबसे बड़ा और पहले बदलाव है कि पिछली योजना में 25 प्रतिशत उम्मीदवारों को ही परमानेंट किया जाता था। लेकिन अब नई सैनिक सम्मान स्कीम के तहत 60% उम्मीदवारों को परमानेंट किया जाएगा।
4 वर्ष की जगह 7 वर्ष तक नौकरी कर सकते हैं
दूसरा बड़ा बदलाव था कि पहले अग्निवीर के तहत 4 वर्ष तक ही सेना में नौकरी की जा सकती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 वर्ष कर दिया गया है। यानी 3 वर्ष का अतिरिक्त सेवा का मौका दिया जाएगा।
टेक्निकल पोस्ट रहेगी परमानेंट
तीसरा बदलाव यह हैं कि टेक्निकल पोस्ट पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को परमानेंट ही रखा जाएगा। यानी जो उम्मीदवार टेक्निकल पोस्ट के लिए चयन हुए हैं उन्हें 7 वर्ष के बाद रिटायर नहीं किया जाएगा।
अन्य बदलाव की जानकारी निम्न है:
ट्रेनिंग की अवधि जो पहले 24 सप्ताह की थी उसे बढ़ाकर 42 सप्ताह कर दिया गया है।
अब वर्ष में 45 दिन की छुट्टियां ले सकेंगे
तथा सैनिक सम्मान योजना के तहत 41 लाख का पैकेज मिलेगा।
7 वर्ष के बाद रिटायर्ड हुए अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी प्रदान की जाएगी।
सभी केंद्र की नौकरियों मे 15% अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा।
यदि किसी सैनिक कि इस दौरान मौत होती है तो उसे सैनिक सम्मान दिया जाएगा।
तथा उसके परिवार को पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मौत के बाद 75 लाख रुपए सैनिक सम्मान के तहत दिए जाएंगे।।