पट्टे की भूमि पर बने मकान को दबंगों ने ढहाया, पीड़ित ने SP से लगायी न्याय की गुहार
आवासीय पट्टे की भूमि पर बना मकान
दबंगों द्वारा ढहाने से परिजनों के लिए विघट समस्या,परिजन इंसाफ के लिए पहुंचे SP के द्वार
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भिटहा में दबंगों ने देर रात घटना को दिया अंजाम, मकान निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी उठा ले गये दबंग
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
संतकबीरनगर:-प्रदेश की योगी सरकार में जहां माफियाओं व दबंग-प्रवृत्ति के लोगों पर निरंतर शासन द्वारा नकेल कसी जा रही है लेकिन अभी भी कही न कही इनके हौसले बुलंद हैं हम बात कर रहे हैं महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भिटहा में जहां दबंगों द्वारा पट्टे की भूमि पर नव निर्मित मकान को ढहाने का मामला प्रकाश में आया है घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में हैं और उसने मामले में इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के देकर इन दबंगों पर कार्रवाई की मांग की हैं।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में ग्राम भिटहा निवासी पीड़ित उमेश चंद्र चौरसिया पुत्र लालचन्द ने लिखा है कि ग्राम भिटहा के गाटा संख्या 155 मी 11 नवंबर 2004 को पीड़ित के भाई बबलू चौरसिया के नाम आवासीय पट्टा आवंटित हुआ था। जिसके सभी दस्तावेज प्रार्थी के पास उपलब्ध भी हैं। पीड़ित का कहना कि उक्त आवासीय पट्टे की भूमि पर वह मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। आरोप है कि रविवार/सोमवार की रात लगभग 1 बजे गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र इंद्रमणि चतुर्वेदी, संतोष चतुर्वेदी, सुशील चतुर्वेदी पुत्रगण रणजीत चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी पुत्र सुभाष, गौरव मिश्र पुत्र ओमकार, गौरव चतुर्वेदी पुत्र मनोज चतुर्वेदी अपने 20 लोगो के साथ नाम पता अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर घर को गिराने लगे। आरोप है कि पीड़ित ने जब विरोध किया तो उसे गाली गुप्ता और जान से मारने की धमकी देते हुए तसला, फावड़ा, मोटर, तख्ता और 5 बोरी सीमेंट भी उठा ले गए। पीड़ित का आरोप है कि उक्त दबंगों का कहना है कि इस भूमि पर तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है, जबकि पीड़ित के पास पट्टे की नकल और बीते 29 मई को तहसीलदार धनघटा द्वारा जारी की गई आख्या रिपोर्ट भी मौजूद है। पीड़ित ने उक्त दबंगों द्वारा उसकी भूमि पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।