थाना फखरपुर पुलिस द्वारा मोहर्रम जुलूस में तलवार लहराने वाला एक 01 नफर अभियुक्त और गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना फखरपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री रामानन्द कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) जनपद बहराइच व श्री रूपेन्द्र कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व श्री अभिनव प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फखरपुर पुलिस द्वारा गजाधरपुर मोहर्रम ताजिया जुलूस में तलवार लहराने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 278/2024 धारा 125/351(2) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया।
बताते चलें कि दिनांक 17.07.2024 को गजाधरपुर मोहर्रम जुलूस में तलवार लहराते हुए कुछ अज्ञात व्यक्तियो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसे संज्ञान में लेते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 278/2024 धारा 125/351(2) बी.एन.एस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री महेश चन्द्र को सुपुर्द की गयी थी । जिसकी विवेचना के दौरान वायरल वीडियों के आधार पर आज दिनांक 21.7.2024 को एक और अभियुक्त सिरताज पुत्र मुख्तार अली निवासी गजाधरपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच की पहचान कर अभियुक्त के घर पर दबिश दिया गया तो घर पर मौजूद मिला अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराते हुये कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 14.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 श्री महेश चन्द्र
02.का0 बलिन्द्रर यादव