Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कलैक्ट्रेट सभागार बहजोई में दीप प्रज्वलित कर किया गया है। साथ ही सारथी वाहनो हो हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर 





संभल (बहजोई) 11 जुलाई 2024* 

     आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारम्भ जिलाधिकारी, डा0 राजेन्द्र पैंसिया (आई0ए0एस0) के द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार बहजोई में दीप प्रज्वलित कर किया गया है। साथ ही सारथी वाहनो हो हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा। 

     इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 2024 की थीम है-

“Healthy timing & spacing of pregnancies for wellbeing of mother and child”

तथा विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का स्लोगन है-

‘‘विकसित भारत की नई पहचान,

परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान।‘‘

विश्व जनसंख्या दिवस के शुभारम्भ में श्री संजीव कुमार राठौर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा किशोरावस्था प्रजनन व किशोरी गर्भावस्था से होने वाले दुस्प्रभावों के वारे में बताया गया। साथ ही जनपद में प्रत्येक सामु0स्वा0केन्द्र एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय में महिला नसबन्दी एवं सामु0स्वा0केन्द्र चन्दौसी एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय में पुरूष नसबन्दी की सुविधा उपलब्ध है। डा0 पंकज कुमार विश्नोई, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वताया गया कि कम उमर में शादी करने एवं गर्भावस्था होने पर गर्भावस्था में जटिलतायें एवं नवजात शिशुओं में जटिलताओं के वारे में अवगत कराया गया। डा0 तरन्नुम रजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद सम्भल ने पखवाड़े में अधिक से अधिक पुरूष एवं महिला नसबन्दी कराने हेतु कहा गया। 

जिलाधिकारी द्वारा सभी को शिक्षा पर जोर देते हुये कहा गया यदि सभी शिक्षित होंगे तो जनसंख्या स्थिर हो जायेगी। साथ ही नारी सशक्तिकरण पर बात करते हुये कहा कि गर्भवती महिलाओं से अच्छा व्यवहार करें जिससे कि गर्भ में पल रहे बच्चे पर अनुकूल प्रभाव पड़े क्योंकि गर्भावस्था ही बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है। समस्त आशा, आशा संगिनी, ए0एन0एम0 एवं अन्य समस्त प्रतिभागियों को मिशन मोड में कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया और सभी के लिये तीन लक्ष्य निर्धारति किये जिसमें प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, आशा, आंगबाड़ी एवं ए0एन0एम0 (ए0ए0ए0) की बैठक कर तीस वर्ष से ऊपर के समस्त व्यक्तियों की हाइपरटेंशन एवं डायबटींज की जांच शत प्रतिशत कराये जाने हेतु कहा गया। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त को कर्मचारी न बनकर कर्मयोगी बनकर कार्य करने हेतु कहा गया एवं पखवाड़े में अधिक से अधिक लभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन डा0 वाई0पी0 जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 विरास चिकित्सा अधीक्षक बहजोई, महेश गौतम, अरवाब मेंहन्दी, राजेश कुमार राय, सुरेश पाण्डे, जावेद, लवली सक्सैना, सर्वेश कश्यप, सी0एच0ओ0, ए0एन0एन0, आशा, आशा संगिनी आदि उपस्थित रहे।

-----------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies