Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिले के विभिन्न थानों का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 





जिले के विभिन्न थानों का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश 


सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि जिले के तरैया थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को नागरिक केंद्रित पुलिसिंग के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। तरैया थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, थाना में साफ-सफाई रखने एवं थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में तरैया थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु 1. पु0अ0नि0 आशुतोष कुमार सिंह,थानाध्यक्ष तरैया थाना 2.पु0अ0नि0 प्रवेश कुमार 3. प्र0पु0अ0नि0 राकेश कुमार 4. सि0-605 अंगद कुमार  5. सि0-984 अनिष कुमार को पुरस्कृत किया गया है तथा आसूचना संकलन में बेहतर कार्य करने हेतु चैकीदार 2 /3 हैदर अली एवं चैकीदार 2 /13 अभिरंजन मांझी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। इसके बाद अमनौर थाना का औचक निरीक्षण किया गया । इस क्रम में उन्होंने थाना के हाजत, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही थाना में थाना रजिस्टरो से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जाँच की गई। इस दौरान पुलिस कप्तान  ने थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती सुचारू रूप से किए जाने, शराब के परिवहन एव भंडारण पर निगरानी रखने एवं वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द पकडने एवं थाना पर आने वाले परिवादियों की समस्या को गंभिरता से निस्तारण करने का निर्देश दिये । थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies