डीजिटल अटेंडेंस का पूरे जनपद में हो रहा है विरोध
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
पिपरौली,गोरखपुर जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस देने का चौथे दिन भी जमकर विरोध किया। उसी क्रम में पिपारौली ब्लॉक के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश मद्धेशिया एवं मंत्री शिवेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में सर्वेश्वर तिवारी राजेश गुप्ता महेंद्र पांडे सुमन सिंह सहित सैकड़ो अध्यापको ने बीआरसी पिपरौली में एकत्र होकर डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं जब तक शिक्षकों की विभिन्न मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक डिजिटल अटेंडेंस के लिए राजी नहीं होंगे ऐसी बात भी अध्यापकों ने कहा। इसी क्रम में बांसगांव ब्लाक के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष युगेश शुक्ल एवं मंत्री संग्राम सिंह के नेतृत्व में बांसगांव बीआरसी पर सभी शिक्षक एकत्रित होकर डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम डिजिटल अटेंडेंस के लिए राजी नहीं होंगे।