श्रावण मास व महाशिवरात्रि पर्व के दौरान रूट डायवर्जन यातायात व्यवस्था
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच
जरवल तिराहा- थाना जरवल रोड व यातायात पुलिस द्वारा लखनऊ, बाराबंकी के तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जरवल तिराहा से डायवर्जन कराकर उन्हें कैसरगंज-हुजुरपुर-पयागपुर होते हुए गोण्डा की तरफ भेजा जायेगा । बहराइच की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को लखनऊ मार्ग पर एकल मार्ग बनाकर निकलवाया जायेगा । बहराइच से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को टिकोरामोड़ से सीतापुर मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जायेगा ।
कैसरगंज हुजूरपुर मोड़- थाना कैसरगंज व यातायात पुलिस द्वारा कैसरगंज कस्बा से लखनऊ की तरफ से आने वाले गोण्डा की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को हुजूरपुर होते हुए गोण्डा की तरफ डायवर्ट कराया जाता है ।
झुकिया तिराहा- थाना जरवल रोड व यातायात पुलिस द्वारा झुकिया ओबरब्रिज के पास डायवर्जन कराकर बहराइच की तरफ से लखनऊ जाने वाले सभी वाहनों को जरवल रोड तिराहा की तरफ भेज दिया जाता है, जिससे वाहनों को एकल मार्ग बनाकर लखनऊ मार्ग पर भेजा जा सके ।
डीहा तिराहा– आसाम चौराहे की तरफ से आने भारी वाहन जो जनपद गोण्डा की तरफ जाना चाहते हैं उन्हें सीधे आसाम रोड होते हुए श्रावस्ती, बलरामपुर होकर गोण्डा की तरफ भेजा जायेगा।
दोनक्का तिराहा– दोनक्का तिराहा से गोण्डा के तरफ जाने वाले भारी वाहनों को बलरामपुर मार्ग पर भेजा जायेगा ।
टिकोरामोड़– टिकोरामोड़ से जरवल रोड़ तिराहा, बाराबंकी होकर लखनऊ जाने वाले भारी वाहनो को टिकोरामोड़ से चहलारीघाट, बिसवाँ, सीतापुर होकर जनपद लखनऊ को भेजा जायेगा।
पयागपुर चौराहा– बहराइच गोण्डा मार्ग का प्रयोग कर गोण्डा/ अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को मोहनीपुर होकर बलरामपुर मार्ग की तरफ भेजा जायेगा ।
नगर क्षेत्र में स्थित सिद्धनाथ मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए घंटाघर चौक, तांगा स्टैंड तथा छोटी बाजार मोड़ से वाहनों का डायवर्जन कराया जाता है ।