हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बबराला के राजघाट पर गंगा चौपाल का किया गया आयोजन*
नियमित रूप से आयोजित की जाएंगीं गंगा चौपाल...... जिलाधिकारी
राजघाट परिसर में साफ सफाई को लेकर पंचायत सचिव को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
राजघाट पर साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल की रहे पर्याप्त व्यवस्था... जिलाधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 18 जुलाई 2024
आज तहसील गुन्नौर के बबराला स्थित राजघाट पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में गंगा चौपाल का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कांवड़ यात्रा की दृष्टिगत राजघाट परिसर का निरीक्षण किया तथा घाट तथा परिसर की साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर की साफ़ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने साफ़ सफाई को लेकर ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शौचालय का भी निरीक्षण करते हुए शौचालय की टोंटियों का बदलवाने तथा अन्य व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने परिसर में प्रकाश की उचित व्यवस्था तथा तार को ऊंचा करवाने के लिए निर्देशित किया परिसर की सड़क को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। बैरिकेडिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि राजघाट पर सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाए। ओडीएफ को भी विशेष रूप में ध्यान में रखा जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योग पार्क में एक स्वास्थ्य कैम्प लगवाना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में पार्किंग वाले स्थानों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे तथा विद्युत पोल पर पिन्नी चढाई जाए। परिसर में रंगाई पुताई तथा दिवारों पर पैंटिंग, तथा डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ गंगा की पूजा अर्चना की तथा गंगा समिति द्वारा गंगा आरती का भी आयोजन किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने योग पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी, क्षेत्राधिकार गुन्नौर, तहसीलदार गुन्नौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा दिनेश चंद्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज बिश्नोई, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।