हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 22.7.2024 को नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज चंदौसी संभल में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री वेदराम जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त राजकीय/ ऐडेड/ वित्त विहीन विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से वर्तमान सत्र की शैक्षिक गतिविधियों को शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप संचालित करने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने शासन के द्वारा संचालित किया जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति, इंस्पायर अवार्ड इत्यादि में जनपद के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं के नामांकन हेतु निर्देश दिए गए। इसके अलावा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विद्यालय स्तर पर समय से पाठ्यक्रम को पूर्ण करने, बच्चों के उत्तर पुस्तिकाओं को गहनता से जांचने, विद्यालय साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, वृक्षारोपण इत्यादि क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान देने हेतु समुचित निर्देश दिए गए। बैठक में श्री सीपी सिंह, श्री दयाशंकर, श्री अब्दुल शहीद, श्री कृष्ण कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।