आत्महत्या के लिए उकसाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना गुलरिहा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय जनपद गोरखपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोरखनाथ के पर्यवेक्षण व मार्गदेशन से दिनांक 22.07.2024 को व प्र0नि0 शशिभूषण राय मय उ0नि0 अंजनी कुमार तिवारी मय हमराह का0 प्रदीप यादव , म0का0 जागृति सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 657/2024 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू चौहान पुत्र श्री राम चौहान निवासी जंगल डुमरी नं0 2 टोला खजुरहिया थाना गुलिरहा जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 22.07.2024 को समय करीब 12.40 बजे खुटहन खास मोड़ चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 21.07.2024 को मन्जु देवी पत्नी पलटन निवासी ग्राम जंगल सखनी टोला मक्खनपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर मो. 8528180830 उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र प्रस्तुत की कि आवेदिका की लड़की सुमन पुत्र पलटन , गोलू चौहान s/o श्री राम चौहान ग्राम जंगल डुमरी नंबर दो टोला बाजुरहिया थाना गुलरिया गोरखपुर से लगभग 1 वर्ष पहले से प्रेम संबंध चल रहा था तथा करीब 01 माह से वादिनी मुकदमा की लड़की सुमन अपने प्रेमी गोलू चौहान के साथ उसके घर ग्राम जंगल डुमरी नं0 2 टोला खजुरिहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर मे रह रही थी जहाँ पर गोलू चौहान और उसके परिवार के सदस्यो के प्रताड़ना से दिनांक 20.07.2024 को आवेदिका की लड़की फाँसी लगा ली जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 657/2024 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 22.07.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू चौहान उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम
१ प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
२ उ0नि0 अंजनी कुमार तिवारी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
३ का0 प्रदीप यादव थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।
४ म0का0 जागृति सिंह थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।