हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना लालगंज दिनांक 09.01.1992 को थाना लालगंज पर वादी के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 04/1992 धारा 379/411 भादसं बनाम 1. जितेन्द्र यादव पुत्र रामआसरे यादव साकिन मुड़कटरी थाना लालगंज जनपद बस्ती के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। जिसमें विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना लालगंज पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से चोरी के अपराध से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र रामआसरे यादव साकिन मुड़कटरी थाना लालगंज जनपद बस्ती को दिनांक 06.08.2024 को माननीय सीजेएम बस्ती द्वारा उसके दोष सिद्धि पर पूर्व में बिताई गई अवधि तथा व रूपये 500/- के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
अभियुक्त का विवरण-
1. जितेन्द्र यादव पुत्र रामआसरे यादव साकिन मुड़कटरी थाना लालगंज जनपद बस्ती
सजा-
पूर्व में बिताई गई अवधि व रूपये 500/- के