ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
➡️विशेष अभियान के तहत यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाते हुए कुल 143 वाहनों को सीज किया गया है तथा कुल 6455 वाहनों का एम.वी. एक्ट के तहत चालान किया गया तथा कुल 424,500 रूपये शमन शुल्क वसुल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया।
➡️सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इस्टाग्राम, यूट्यूब व अन्य माध्यमों पर रील बनाकर अपलोड करने वाले तथा बाइक से स्टंट करने वाले बाइकर्स गैंग की पहचान करते हुए नियमानुसार 06 वाहनों को सीज किया गया है एवं यह कार्यवाही निरन्तर रूप से करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
➡️मोटरसाइकिल में मोडिफाईड साइलेन्सर लगाने वाले वाहन चालकों को रोक कर चेकिंग की गयी। चेकिंग के साथ-साथ वाहनों में मोडिफाइड साइलेन्सर लगाने वाले दुकानों की भी चेकिंग की गयी। शहर में ऐसे सभी दुकानों की क्रमवार चेकिंग की जा रही है और उल्लंघन करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
➡️दो पहिया पर बिना हेलमेट एवं अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया तथा वाहन चलाते समय तीन सवारी ना बैठाने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन ना चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के लिये आम नागरिको से अपील की गयी।
➡️शहर के थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले प्रमुख चौराहों पर सायंकाल 06.00 बजे भीड़ बढ़ जाती है, जिसके दृष्टिगत उच्चाधिकारीगण द्वारा स्वयं स्थानीय पुलिस टीम के साथ यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग करते हुए वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाता है, ताकि यातायात नियमों का अनुपालन कराया जा सकें।