हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना खोराबार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खोराबार नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 241/2024 धारा 2(ख)(i)(xi)(xvii)(xxv)/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण 1. सलमान उर्फ सोनू पुत्र अजीज निवासी वार्ड नम्बर 01 अहरि पुरवा गजफ्फर नगर जंगीपुर थाना जंगीपुर जनपद गोरखपुर, 2. मोनू शेख उर्फ वाहिद रजा पुत्र सगीर आलम निवासी लाला गुरवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 3. इमामुद्दीन शाह पुत्र सलीम शाह निवासी कटनवास शेखटोलिया थाना पड़रौना जनपद कुशीनगर एवं 4. नसीम खान पुत्र जलील खान निवासी ग्राम महमदा घोसीपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर विरूद्ध मा0 न्यायालय जनपद गोरखपुर द्वारा धारा 82 दं0प्र0सं0 की उद्घोषणा नोटिस जारी किया गया था, जिसके क्रम आज दिनांक 11.06.2024 को अभियुक्तगण उपरोक्त के पते पर पहुँचकर नियमानुसार ढोल ताशो के साथ डुगडुगी पिटवाते हुए नोटिस की एक प्रति अभियुक्तगण के घरो के सहज दृश्य भाग पर समक्ष गवाहान के चस्पा किया गया लाउडस्पीकर से मुनादी करायी गयी ।
मुनादी कराने वाली टीम-
1- उ0नि0 अनुप कुमार, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 शुभम शर्मा, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर
3- का0 विश्राम निषाद, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर
4- का0 संजय यादव, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर