महराजगंज में 20 हजार की रिश्वत ले रहा लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
विजिलेंस टीम को देखकर लेखपाल भागने लगा, गोरखपुर की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
नौतनवां महराजगंज महराजगंज जिले में गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने 20 हजार रूपए घूस ले रहे लेखपाल को मोहनापुर रेलवे क्रासिंग पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लेखपाल रामनाथ प्रसाद देवरिया जिले का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद टीम उसे लेकर गोरखपुर रवाना हो गई। इस मामले में एक पीड़ित ने तंग में आकर विजिलेंस टीम से शिकायत किया था। जिसपर आज कार्रवाई हुई।
गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने चकबंदी लेखपाल रामनाथ प्रसाद को रंगे हाथों पकड़ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। विजिलेंस टीम प्रभारी शिवाजी राव, उपनिरीक्षक राम उजागिर, सुधीर सोनी, महेंद्र चौहान, हौसला प्रसाद यादव एवं उपनिरीक्षक ईश्वर नारायण यादव, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक विदेशी प्रसाद, मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव, विजय शंकर दुबे सहित कृष्ण कुमार सिंह की टीम ने बुधवार को फरेंदा बीडीओ कृष्णकांत शुक्ल और सहायक लेखाकार हरेंद्र कुमार दूबे को फरेंदा ब्लॉक पर अपनी गाड़ी में बैठाकर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र मोहनापुर ढाला पर पहुंचे। विजिलेंस टीम को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई थी।
पीड़ित की शिकायत पर टीम ने मोहनापुर रेलवे क्रासिंग पर 20 हजार रुपए घूस लेने के बाद चकबंदी लेखपाल रामनाथ प्रसाद पुत्र राधा गोविन्द प्रसाद टीम को देखते ही भागने लगा । जिसे टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया और लेखपाल को पुरन्दरपुर थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।