हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 अगस्त 2024*
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 की परीक्षा जो कि 23 अगस्त, 24,25,30 एवं 31 अगस्त 2024 को 2 सत्रों में ( प्रथम पाली- पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक) आयोजित की जाएगी।
परीक्षा पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न हो उसके दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा सम्भल में बनाए गये 9 परीक्षा केन्द्ों ,आचार्य मुक्तेश्वर हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज, बीआरएस, हिंद इंटर कॉलेज, जेएलएम, एमजीएम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज हयातनगर, शंकर भूषण इंटर कॉलेज एवं जेड यू इंटर कॉलेज सरायतरीन, का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।प्रत्येक कक्ष में प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिए टयूब लाइट, एवं एलईडी बल्ब की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा साफ़ सफाई एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अग्नि शमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरे परीक्षा से पूर्व स्थापित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।