हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 4 अगस्त 2024* त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 6 अगस्त को होने वाली मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगतठ जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा ग्राम पंचायत जनैटा के कम्पोजिट विद्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया एवं साफ़ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ़ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र के आसपास ईंट,रोड़ी आदि हटवाना सुनिश्चित किया जाए तथा चुनाव प्रचार समाप्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चंदौसी डाॅ प्रदीप कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।