श्री राघव शाखा ने अत 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र की एकता और उत्थान के लिए युवा शक्ति को आवाहन किया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत विकास परिषद् श्री राघव शाखा की माननीय अध्यक्ष महोदया डॉ. श्वेता सिंह के कर कमलों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष महोदया ने आजादी के मायने, वर्तमान में देश की आवश्यकताएं एवं देश के विकास में समाज व युवाओं की सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. श्वेता सिंह ने बताया कि 15 अगस्त 1947 का दिन वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर भारतीय नेताओं को सौंप दी गई ।यह स्वतंत्रता संघर्ष काफी लंबे समय से चला रहा था। इसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे डाली,तब भारत को आजादी प्राप्त हुई ।हम लोग अपने आप को धन्य मानते हैं कि, हमारा जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ। आज हमें भारत के एकता , सम्मान और देश में भाईचारा बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा। ध्वजारोहण मुख्य रूप से रमा, अर्चना ,अदिति, डॉ. शोभित श्रीवास्तव, सुयश भट्ट , आलेख निषाद, अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद संगठन की आवश्यक बैठक भी हुई। जिसमें संगठन के आगामी कार्यों एवं पदाधिकारियों के दायित्वों पर चर्चा की गई।सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत बधाई दी गई।