हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 9 अगस्त 2024*
जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा विकासखण्ड सम्भल के ग्राम मिर्जापुर ककरौआ में लगायी गयी ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल के अन्तर्गत ग्रामीणों को प्राकृतिक एवं ओर्गनिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा श्रीअन्न की विशेषताओं के विषय में बताया तथा ग्रामीणों से श्रीअन्न को अपनाने के लिए अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त ग्राम चौपालों में ग्रामीणों का ब्लडप्रेशर एवं डायबिटीज चैक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव की समस्या का समाधान गांव में ही करना है। जिलाधिकारी ने एक युद्व नशे के विरुद्ध को लेकर कहा कि किसी भी विद्यालय के 100 मीटर के दूरी तक कोई भी पान,बीड़ी ,गुटखा, तंबाकू की दुकान ना हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्राम सचिव, एवं एडीओ पंचायत ग्राम चौपाल शुरू होने से पांच दिन पूर्व ही ग्राम पंचायत में जनसहयोग के माध्यम से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर शौच के लिए ना जाए। जिलाधिकारी ने निपुण अभियान के विषय में भी ग्रामीणों को बताया।
ग्राम में राशन डीलर द्वारा राशन वितरण सही ना किये जाने की ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत पर संबंधित को जांच कराने के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में विद्युत विभाग के एक्स.ई. एन , एसडीओ एवं जेई के उपस्थित ना रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी ग्राम चौपालों में मिशन शक्ति चौपाल तथा पुलिस चौपाल भी लगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उप जिलाधिकारी सम्भल विनय कुमार मिश्रा,जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार ,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सी. पी सिंह एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।