हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 9 अगस्त 2024*
आज काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शहीद स्मृति यात्रा के अंतर्गत तिरंगा साइकिल रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन इस्लामनगर रोड स्थित डी.आर.रिसोर्ट बहजोई में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती गुलाब देवी जी ने प्रतिभाग किया।
जिसमें लखनऊ से मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा 100 वी वर्षगांठ कार्यक्रम के शुभारम्भ के संचालित सजीव प्रसारण को माननीय मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डाॅ अनामिका यादव, पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया,पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत,मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देखा।
इसके उपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वागत बेला में जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री जी को शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक तथा तुलसी का पौधा देते हुए सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी माननीय मंत्री जी का स्वागत किया गया तथा अन्य अतिथियों का भी पुष्प एवं स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक एवं तुलसी का पौधा भेंट किया।
इसके उपरांत संस्कृति विभाग लखनऊ से आए कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। पीएसी के बैंड द्वारा भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गयी।
जादूगर द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शासन की प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा अपनी कला के माध्यम से उपस्थित जनमानस का मनोरंजन के साथ- साथ जागरूक भी किया।
कवि सौरभकांत द्वारा देश भक्ति से संबंधित कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित घटनाक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज 100 वीं वर्षगांठ के शुभारंभ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसके माध्यम से उन शहीदों को याद किया जा रहा है जिन शहीदों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये थे। उन्होंने कहा की काकोरी में हुए शहीदों को इस मंच के माध्यम से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है ताकि बच्चे उन शहीदों के विषय में जान सकें। उन्होंने कहा कि आज जो व्यक्ति अपने सभी कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करता है वह भी एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप जाना जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ग्राम चौपाल के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर देना चाहिए। जिलाधिकारी ने लोगों को अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि श्री अन्न को प्रयोग में लाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए उन्होंने श्री अन्न की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कार्बन क्रेडिट योजना के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोग उन योजना का लाभ उठा सकें।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन से हमें एक प्रेरणा मिलती है कि हम अपने देश के लिए समर्पित रहें उन्होंने कहा कि देश भक्ति की भावना हम सब लोग सहेज कर रखें
माननीय मंत्री जी ने अपने उदबोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह जैसे कार्यक्रम बच्चों को अपने देश के शहीदों जिन्होंने देश को आजाद करने में अपनी प्राणों की आहुति दे दी उनको याद रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बच्चों को यह पता चल सके कि हमें आजादी किस प्रकार से मिली है। यह आजादी हमें ऐसे ही नहीं प्राप्…