हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 20 अगस्त 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में एक युद्ध नशे के विरुद्ध (एनसीओआरडी) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने जनपद में जो कार्रवाई की गई है उसके विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मादक पदार्थों को चेैक किया जाए। जो प्रतिबंधित दवा हैं वो जनपद में किसी भी मेडिकल स्टोर पर ना बिक्री हो उसको प्रत्येक दशा में देख लें।
एक युद्ध नशे के विरुद्ध को एक अभियान की तरह जनपद में प्रभावी रूप से चलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्राथमिक विद्यालय में प्रहरी क्लब बनवाए जा रहे हैं और उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों से 100 मीटर की दूरी पर कोई भी सिगरेट,बीड़ी,गुटखा की दुकान नहीं होनी चाहिए इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लें।
सीसीटीवी कैमरे समस्त मेडिकल स्टोर पर लगे हों इसको भी चेैक किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को नशा मुक्त जनपद बनाना है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।