पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर कर्मचारी समस्याओं पर की गई सभा एवं रेलवे हॉस्पिटल की समस्याओं पर महामंत्री विनोद राय ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र
गोरखपुर रेलवे चिकित्सालय में गंभीर रोगियों को रेफर करने तथा मेडिकल रीइंबर्समेंट की समस्याओं को तत्काल दूर करे प्रशासन- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर कर्मचारी समस्याओं पर एक सभा की गई सभा में चुनाव के समय कर्मचारियों का ट्रांसफर, विभिन्न विभागों में समय से प्रमोशन न होने, रेलवे हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों को रेफर करने में आनाकानी मेडिकल रीइंबर्समेंट के लंबित मामले, पूर्वोत्तर रेलवे पर आवास की जर्जर स्थिति एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री तथा असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री विनोद राय ने कहा कि कर्मचारी समस्याओं को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ हमेशा प्रशासन के संज्ञान में लाती रही है एवं लगातार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है लेकिन प्रशासन कर्मचारी समस्याओं के प्रति उदासीन है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी तथा कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि सभी समस्याओं पर प्रशासन से वार्ता की जाएगी एवं समस्याओं को दूर कराया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री एस सी अवस्थी,के एम मिश्रा, संजीव धर, दीपक चौधरी कुलदीप मणि त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर विजय पाठक जयप्रकाश सिंह लक्ष्मी श्रीवास्तव, बृजपाल सिंह, सतीश श्रीवास्तव, देवेश सिंह, मोनू पाठक, ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी, निशांत यादव ,दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव, हेमंत कुमार, एसके गोस्वामी, वैभव पांडे, मिथिलेश राय, विजय सिंह, हरकेश बहादुर सिंह इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।