हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 8 अगस्त 2024*
उपनिदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा बैठक के प्रमुख बिन्दुओं के विषय में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। बीज वितरण, उर्वरक, जिप्सम की उपलब्धता पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में दलहन की खेती की संभावनाओं पर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को दलहन उपजाने के लिए जागरूक किया जाए ताकि बच्चों को अच्छा पोषण मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने श्री अन्न पर किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एफपीओ के माध्यम से श्रीअन्न को जनपद में बढावा दिया जाए । उन्होंने आगामी बैठकों में एडीओ कृषि को को शामिल रहने के लिए भी निर्देश दिए। एग्री जंक्शन को लेकर भी चर्चा की गयी। नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गंगा किनारे के गांवों एवं आकाक्षात्मक विकास खंड असमोली एवं गुन्नौर में ढैंचा उपजाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। गंगा किनारे वाले गांवों में बांस एवं खस के पौधे लगाने के लिए भी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग को जल संरक्षण पर ध्यान देने के लिए भी निर्देशित किया।
पीएम कुसुम योजना को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोगों को इसके प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विकासखंड में इस योजना को लेकर कम प्रगति हुई है उन विकास खंड के एडीओ कृषि का वेतन रोकना सुनिश्चित करें। फसल बीमा को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें कोई लापरवाही ना की जाए। उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यान विभाग की प्रमुख योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने जनपद में मधुमक्खी पालन पर कार्य करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया तथा नई नर्सरी के चिन्हांकन को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि नयी नर्सरी खुलवायी जाएं । जनपद में ग्लेडियस ,रजनीगंधा आदि फूलों की खेती पर भी ध्यान देने के लिए संबंधित को निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुए गन्ना भुगतान की स्थिति , गन्ना जागरूकता कार्यक्रम आदि को लेकर जानकारी प्राप्त की पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री सहभागिता योजना पर संबंधित को ध्यान देने के लिए निर्देशित किया । सहकारिता विभाग की प्रमुख योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, एआर कॉपरेटिव वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल