हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कलवारी के उ0नि0 लालजी यादव मय हमराह फोर्स द्वारा युवती को बहला फुसला कर भगाने वाले वांछित अभियुक्त श्याम सुंदर चौहान पुत्र रामसागर चौहान उम्र करीब 22 वर्ष निवासी रखिया बैहार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को आज दिनांक 04.08.2024 को दौलतचक थाना कलवारी जनपद बस्ती से समय 13:20 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/2024 धारा 137(2), 87 बीएनएस पंजीकृत है। बाद पूर्ण आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 लालजी यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती।
2 . का0 जयदीप यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती ।