यूनियन मान्यता के चुनाव में मतदान हेतु बूथों को सुगम स्थान पर तथा कार्य स्थल से नजदीक बनावे प्रशासन जिससे कर्मचारियों को असुविधा न हो- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे भारतीय रेल में मान्यता के चुनाव की तिथि नजदीक है। मान्यता के चुनाव हेतु विभिन्न विभागों में मतदान बूथ का निर्माण करने एवं मतदाता सूची प्रकाशित करने हेतु सभी जोनल रेलवे एवम उत्पादन इकाइयों को रेलवे बोर्ड ने पत्र लिखकर निर्देशित किया है। मतदान बूथों के निर्माण हेतु रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन है कि मतदान बूथ कार्यालय या उत्पादन इकाई परिसर के अंदर बनाया जाए। यदि आवश्यक हो तो मतदान करने हेतु बूथ का निर्माण अधिकतम 2 किलोमीटर के अंदर किया जाए। मतदान स्थल का लेआउट ऐसा हो कि सभी यूनियन के पदाधिकारी वहां बैठकर मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर सकें। संवेदनशील बूथ की पहचान की जाए जिससे चुनाव प्रक्रिया ठीक ढंग से की जा सके। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं सहायक महामंत्री एनएफआईआर श्री विनोद राय ने आगामी मान्यता चुनाव पर मतदान बूथ के निर्माण और मतदाता सूची के प्रकाशन को समय सीमा के अंदर करने, एवं सभी कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने की मांग की है जिससे मतदान में कर्मचारियों को कोई असुविधा न हो। महामंत्री विनोद राय ने प्रशासन से मांग किया है कि यथासंभव गर्मी को देखते हुए मतदान बूथ छायादार स्थान पर बनाए जाय एवं कर्मचारियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाए।